News In Hindi

taarak mehta ka ooltah chashmah abdul: अब्दुल भाई तारक मेहता का उल्टा चस्मा से गायब।

Abdul Bhai disappears from taarak mehta ka ooltah chashmah

abdul


taarak mehta ka ooltah chashmah abdul: दोस्तों होने वाली है तारक मेहता शो में अब्दुल की ग्रैंड एंट्री। जी हां सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन अब शायद यही होने वाला है।

दोस्तों तारक मेहता शो के इस लंबे दौर में एक के बाद एक कलाकार इस शो को अलविदा कहते जा रहे हैं, अब तक ना जाने कितने कलाकारों ने इस शो को अलविदा कह दिया है। वहीं अब इसी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं अब्दुल भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर शरद सांखला।दोस्तों अभी हाल में ही अब्दुल भाई की बर्थडे वाली स्टोरी आई थी और आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि एक बार जिस किदार के ऊपर स्टोरी चल जाती है फिर दो-तीन महीने के बाद ही उस किरदार के ऊपर कोई नई स्टोरी आती है। इन सभी चीजों से हम यह साफ-साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि कहीं ना कहीं गोली की तरह भी अब्दुल के किरदार को शो के मेकर्स रिप्लेस करने की तैयारियों में लगे हुए हैं।

हां ये तारक मेहता शो के फैंस के लिए एक और झटका जरूर होने वाला है, पर आप खुद सोचिए जब गोली को रिप्लेस करके शो के फैंस उसे एक्सेप्ट कर सकते हैं, तो फिर अब्दुल को क्यों नहीं? इसके बारे में आपकी जो भी राय है हमें नीचे कमेंट में जरूर शेयर करें।

यह भी पढे ………

  1. जेठालाल का नाम सुनते ही बबीता जी का मूड हो गया ऑफ।

Social Media

Also Read