Betul News

बैतूल के आषाढ़ी निवासी KBC में 50 लाख रूपये जितने वाले Banti Vadiva के सम्मान में सोमवार को जुलूस निकाला गया।

Banti Vadiva Kbc: A procession was taken out on Monday in honor of Banti Vadiva, a resident of Ashadhi in Betul, who won Rs 50 lakh in KBC.

Banti Vadiva Kbc

Banti Vadiva Kbc: बैतूल के आषाढ़ी निवासी KBC में 50 लाख रूपये जितने वाले बंटी वाडिवा सम्मान में सोमवार को जुलूस निकाला गया। जुलूस में उनका सम्मान किया गया और उन्होंने अपने अनुभव साझा किया।

ग्रामीणों ने आदिवासी लोक नृत्य की धुन पर थिरकते बंटी, उसके पिता गुलाब और मित्र जुगल को एक वाहन पर बैठाकर शहर का भ्रमण करवाया। यह एक खास मौका था, जिसमें न केवल आदिवासी संस्कृति की झलक मिल रही थी, बल्कि ग्रामीणों का उत्साह भी देखते ही बनता था।

यह भी पढ़े …… फिर चालू हो रहा है मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्से में बारिश का दौर

बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने Banti Vadiva को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया

आयोजित कार्यक्रम में विधायक हेमंत खंडेलवाल ने बैतूल विधायक बंटी वडिवा को शॉल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विधायक हेमंत खंडेलवाल ने स्थानीय प्रतिभाओं को बड़े मंचों पर प्रोत्साहित करने की हमारी जिम्मेदारी पर जोर देते हुए कहा कि बंटी ने इस जीत से जिले का नाम रोशन किया है।

Social Media

Also Read