Betul News: एक विवाहिता ने बैतूल के सारणी के डांगवा में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या की, जिसकी वजह शराब की पीने से मना करना बताया जा रहा है। पुलिस ने मृतिका का पीएम कर शव परिजनों को सौंप दिया।
महिला ममता (25) की लाश आम के पेड़ से लटकी देखकर ससुर सोना बैठे ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव को उतारकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसका पीएम कर शव परिजनों को शव सौंप दिया गया।
Also Read
टीआई अरविंद कुमार बताया कि मृतक महिला चार साल पहले मुक्कू बैठे से विवाह किया था। उसके दो पुत्र और एक पुत्री हैं। मृतिका का पति मुक्कु बाहर काम पर गया हुआ है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि सास-ससुर ने महिला को शराब पीने से मना किया था। नाराज होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग कारण और जांच शुरू की है।