Betul News | चिचोली: जिला कलेक्टर के आदेश के बाद नरवाई जलाने वालों पर कार्रवाई

नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज Betul News

चिचोली:-जिला कलेक्टर के सख्त आदेशों के पालन में चिचोली तहसीलदार डाँली रैकवार ने नरवाई जलाने वाले किसानों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है तथा जुर्माना भी लगाया गया है। यह कार्रवाई, जिला कलेक्टर द्वारा जारी निर्देशों के उल्लंघन के चलते की गई है, जिसमें गेहूं की कटाई के बाद खेतों में बची नरवाई जलाने पर रोक लगाई गई थी।

कार्रवाई का विवरण:

  • ग्राम नसीराबाद के किसान राजकुमार पिता बसंत लाल एवं विजय उर्फ दिलीप पिता बसंत लाल द्वारा नरवाई जलाए जाने पर एफआईआर दर्ज कर 10,000 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
  • ग्राम सप्लाई निवासी सोनू पिता रूपलाल के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है।
  • इसके अलावा, ग्राम खपरिया निवासी राम सिंह पिता हीरालाल,
    ग्राम गोंडूमंडई निवासी वीरेंद्र पिता शिवरतन,
    ग्राम चिरापाटला निवासी दिलीप पिता नारायण,
    ग्राम निवारी निवासी प्रेमवती पिता भूपेंद्र तथा दीपचंद पिता किसान को नरवाई जलाने के मामले में एसडीएम बैतूल द्वारा नोटिस जारी किया गया है।

प्रशासन का सख्त संदेश:
प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि नरवाई जलाने की घटनाओं को गंभीरता से लिया जाएगा और भविष्य में ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Also Read…

MP Board 10th 12th Result 2025: कब आएगा रिजल्ट, कहां करें चेक | पूरी जानकारी