Betul News

Betul News: गणेश विसर्जन में बैतूल के लल्ली चौक पर शराबी महिला ने जमकर बवाल काटा

Betul News Drunk woman created a ruckus at Lalli Chowk in Betul during Ganesh immersion

Drunk Woman Betul

Betul News: मध्य प्रदेश में गणेश विसर्जन की धूम और अंतिम चरण में है, जबकि लोग नम आँखों से गणेश जी को विदाई दे रहे हैं। लेकिन, इस बीच बैतूल के लल्ली चौक से एक महिला का वीडियो सामने आया है, जिसमें शराब पीकर बीच सड़क जमकर बवाल कर रही है। इसके अलावा, उस शराबी महिला ने रूट के मुख्य मार्ग रोक दिया। इसके बाद, वह नागिन डांस करने लगी। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के लाली चौक का है। कल देर शाम यहां गणेश विसर्जन जुलूस निकाला जा रहा था।

Betul News

यह भी पढ़े ….

इस बीच, एक महिला नशे की हालत में पहुंची और वहां गाड़ी के सामने लेट गई, तो कभी डांस करती। इस वजह से, पुलिस भी उसे हटाने की हिम्मत नहीं दिखा सकी। नतीजतन, उसकी वजह से ट्रैफिक जाम हो गया। लल्ली चौक पर महिला के ड्रामे से भीड़ जमा हो गई। काफी देर बाद, आखिरकार पुलिस ने महिला को पकड़ा और बस स्टैंड के पास छोड़कर आए। इसके अलावा, बताया जाता है कि वह अक्सर बस स्टैंड के पास देखी जाती है।

Social Media

Also Read