Betul News: सावन माह में भोलेनाथ के अभिषेक के लिए 5 अगस्त को खेड़ी ताप्ती नदी से कावड़ यात्रा निकाली जाती है. करीब दो सौ कावड़िए ताप्ती जल लेकर शहर के विनोबा नगर स्थित शिव मंदिर पहुंचेंगे। खेड़ी से यात्रा के दौरान कावड़िए विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना करेंगे। कर्बला घाट पर दोपहर के भोजन और थोड़े विश्राम के बाद यात्रा फिर से शुरू होती है और एक्साइज रोड, भाजपा जिला कार्यालय विजय भवन, शनि मंदिर बस स्टैंड और बाबू चौक होते हुए शिव मंदिर विनोबा नगर पहुंचती है। 6 अगस्त को दोपहर 2:00 बजे से भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक एवं शिवभक्तों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।