

Betul News: ताप्ती घाट पर हादसों की बढ़ती संख्या से लोग डरे, समाधान की मांग तेज
Betul News: बैतूल–आठनेर मार्ग पर स्थित ताप्ती घाट एक बार फिर हादसे की वजह से चर्चा में है। सोमवार सुबह दो ट्रैक्टरों की आमने-सामने भिड़ंत के चलते घाट पर यातायात ठप हो गया। गनीमत रही कि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यहां की खतरनाक सड़क व्यवस्था की पोल खोल दी है।
सड़क संकरी, मिट्टी फिसलन भरी – लगातार बढ़ रहा खतरा
ताप्ती घाट की लंबाई लगभग 4.5 किलोमीटर है और यह बैतूल से आठनेर के बीच करीब 34 किमी की दूरी में आता है। यहां की सड़क इतनी संकरी है कि दो बड़ी गाड़ियों के पास होने में परेशानी होती है। हाल ही में सड़क किनारे मिट्टी डालकर अस्थायी चौड़ीकरण का प्रयास किया गया था, लेकिन बारिश के चलते वही मिट्टी फिसलन का कारण बन गई।
स्थानीयों की मांग: मिट्टी नहीं, मुरम और स्थायी चौड़ीकरण चाहिए
मुसाखेड़ी निवासी विराट बामने ने बताया कि पहले सड़क किनारे मुरम डाली जाती थी, जिससे पकड़ मिलती थी, लेकिन इस बार सिर्फ मिट्टी डाली गई है। उन्होंने स्थायी चौड़ीकरण की मांग की और कहा कि बारिश के मौसम में यह घाट और ज्यादा खतरनाक हो जाता है।
विधायक ने भेजा था प्रस्ताव, वन विभाग ने शुरू की प्रक्रिया
बैतूल विधायक हेमंत खंडेलवाल ने करीब एक साल पहले ताप्ती घाट की सड़क चौड़ाई 3.5 मीटर से बढ़ाकर 5.5 मीटर करने का प्रस्ताव वन विभाग और एमपी सड़क विकास निगम (MPRDC) को भेजा था। वन विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है, लेकिन एमपीआरडीसी से अब तक कोई उत्तर नहीं आया है।