Betul News

Betul News Today: बैतूल के ग्राम धामनगांव में बड़ी धूमधाम से निकाली गई रेणुका सिद्ध शोभायात्रा

Betul News Today: Renuka Siddha Shobha Yatra was taken out with great pomp in Dhamangaon village of Betul

renuka mandir dhamangaon betul

Betul News Today: “30 अगस्त और 31 अगस्त को निकलने वाली भव्य यात्रा आज का रेणुका खापा एवं बैतूल के ग्राम धामनगांव में बड़ी धूमधाम से निकाली गई।

Also Read…..बैतूल के बंटी वाडिवा 4 सितंबर को कौन बनेगा करोड़पति में 1 करोड़ के प्रश्न को खेलेंगे।

इसमें हजारों लोग शामिल हुए। इसके अलावा, बताया जा रहा है कि स्थापना महोत्सव को लेकर रेणुका सिद्ध पीठ पर दो दिन कार्यक्रम का आयोजन होता है, अर्थात 30 अगस्त एवं 31 अगस्त को ग्रामीण एवं क्षेत्रवासियों द्वारा आयोजन किए जाते हैं।

वहीं, रेणुका खापा से निकलने वाली शोभायात्रा एवं धाम गांव से निकलने वाली शोभायात्रा रेणुका सिद्ध पीठ पहुंची, जहाँ महा आरती भंडारी के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।”

Social Media

Also Read