
बैतूल जिला समाचार (Betul News) – मुलताई तहसील के अंतर्गत आने वाले दुनाई गांव के लोग बीते एक साल से एक आक्रामक बंदर की वजह से परेशान हैं। यह बंदर अब तक 50 से अधिक ग्रामीणों और इतने ही पालतू जानवरों पर हमला कर चुका है। ग्रामीणों की शिकायत के बावजूद अब तक इस समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
ग्रामीणों ने की कलेक्टर से गुहार
मंगलवार को गांव के परेशान लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और बैतूल कलेक्टर से बंदर की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बच्चे और महिलाएं बंदर की दहशत की वजह से घर से बाहर निकलने से पहले गली की जांच करते हैं कि कहीं वह बंदर आसपास न हो।
खाने-पीने की चीजें कर रहा चोरी
ग्रामीणों का कहना है कि यह बंदर घरों में घुसकर खाने-पीने की वस्तुएं चुरा लेता है। कई बार वह रसोई में रखे फ्रिज से फल और सब्जियां भी निकाल कर ले गया। बंदर की यह हरकतें अब लोगों के लिए खतरनाक होती जा रही हैं।
एक बंदर पकड़ा गया, दूसरा अब तक आज़ाद
ग्रामीणों ने बताया कि एक साल पहले किसी ने दो बंदरों को गांव में छोड़ा था। इनमें से एक को वन विभाग ने पकड़ लिया, लेकिन दूसरा बंदर अब तक पकड़ से दूर है। रोजाना एक-दो लोगों को काटने वाला यह बंदर अब तक आज़ाद घूम रहा है।
सीएम हेल्पलाइन पर भी नहीं मिला समाधान
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने CM हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब उनका आरोप है कि वन विभाग के कर्मचारी उनकी मदद नहीं कर रहे हैं।