कौन हैं ज्योति मल्होत्रा? पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार हुई हरियाणा की ट्रैवल यूट्यूबर

ज्योति मल्होत्रा

हरियाणा की रहने वाली मशहूर ट्रैवल यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा (Jyoti Malhotra) को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उनकी गिरफ्तारी ने सोशल मीडिया और यूट्यूब कम्युनिटी में हलचल मचा दी है। ज्योति यूट्यूब चैनल “Travel With Jo” की संचालक हैं, जिसके 3.77 लाख से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह खुद को “Haryanvi + Punjabi modern girl with old ideas” बताती थीं।

ज्योति मल्होत्रा पर क्या हैं आरोप?

पुलिस के अनुसार, ज्योति मल्होत्रा पर आरोप है कि उन्होंने भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI तक पहुंचाई। उन्होंने पाकिस्तान दो बार यात्रा की थी और वहां पाकिस्तान हाई कमीशन के एक अधिकारी एहसान-उर-रहीम से मुलाकात की थी, जो पहले ही जासूसी के आरोप में भारत से निष्कासित हो चुका है।

वीडियो बना सबूत

ज्योति ने पाकिस्तान हाई कमीशन में हुए एक इफ्तार पार्टी का वीडियो यूट्यूब पर पोस्ट किया था जिसमें वह ISI अधिकारी के साथ बातचीत करती नज़र आ रही हैं। वह वीडियो अब जासूसी के पुख्ता सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया जा रहा है।

ज्योति मल्होत्रा कि चैट और मोबाइल से मिले सुराग

जांच में यह भी सामने आया है कि ज्योति ने WhatsApp, Telegram और Snapchat जैसे ऐप्स के जरिए पाकिस्तान से गुप्त संवाद किया। उन्होंने फर्जी नामों का इस्तेमाल कर बातचीत की, जिससे अपनी पहचान छिपा सकें।

गिरफ्तारी और पूछताछ

हरियाणा पुलिस ने ज्योति को हिरासत में लेकर पांच दिन की रिमांड पर भेजा है। उनके खिलाफ Official Secrets Act और Bharatiya Nyaya Sanhita (BNS) की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस केस में अब तक 5 और लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। Read More

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *