
Betul News: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के गंज इलाके में रविवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां शराब पीने की बात पर हुए विवाद के बाद एक नाई के बेटे ने युवक पर उस्तरे से हमला कर दिया। इस हमले में पीड़ित युवक के गाल पर गहरा घाव हो गया और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके गाल पर सात टांके आए।
घटना गंज क्षेत्र के भग्गू ढाना इलाके की बताई जा रही है, जहां अनिल साहू नामक युवक अपने दोस्त कानू धुर्वे के साथ एक नाई की दुकान पर दाढ़ी बनवा रहा था। इसी दौरान दुकान में मौजूद नाई के बेटे से शराब पीने को लेकर कहासुनी हो गई। बहस इतनी बढ़ गई कि आरोपी ने गुस्से में आकर दाढ़ी बनाने वाले उस्तरे से अनिल के गाल पर हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शी संजय बामने ने तुरंत घायल अनिल को जिला अस्पताल पहुंचाया। अनिल ने इलाज के बाद गंज थाना जाकर घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। Betul News के अनुसार पुलिस ने आरोपी की पहचान कर ली है और उसकी तलाश जारी है। बताया जा रहा है कि घटना के समय अनिल और उसका दोस्त दोनों नशे की हालत में थे।
Betul News: खाना नहीं बनाने पर भाई ने किया भाई पर लोहे की रॉड से हमला
Betul News के मुताबिक, एक अन्य घटना हेटी खापा गांव में रविवार सुबह करीब 10 बजे हुई। यहां छोटे भाई लवकुश ने अपने बड़े भाई उमेश पर सिर्फ खाना नहीं बनाने की बात पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में उमेश को हाथ और पैर में गंभीर चोटें आईं हैं और उसे भी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। Betul News में लगातार ऐसे घरेलू विवाद और अपराध सामने आ रहे हैं, जो चिंता का विषय बनते जा रहे हैं।