बैतूल के मुलताई में कार्यशाला के माध्यम से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया तथा अन्य संक्रामक बीमारियों के बारे में दी गई जानकारी में, पहले मलेरिया निरीक्षक दिवाकर किंकर द्वारा मुलताई में शाला प्राचार्य तथा समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में, बालक और बालिकाओं को कार्यशाला के माध्यम से मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, और अन्य संक्रामक बीमारियों के बारे में जानकारी देकर, इसके साथ ही मच्छरों की उत्पत्ति को रोकने हेतु मच्छरों के लार्वा को खाली बोतल में भरकर छात्राओं को लार्वा की पहचान करवाई गई।
Also Read……
इसके अलावा, लार्वा को नष्ट करने हेतु विस्तार पूर्वक बताया गया। इसके परिणामस्वरूप, मलेरिया, डेंगू, और चिकनगुनिया के लक्षणों के बारे में बढ़कर बीमारी से बचने के उपाय बताएं गए। अंत में, घरों के आसपास गड्ढे में पानी जमाना न होने देने, एवं सप्ताह में एक बार घर का संग्रहित पानी खाली कर नया पानी भरने एवं ढक कर रखने की समझाइश दी गई।