

आईपीएल 2025 न्यूज़ | RCB टीम अपडेट | WTC फाइनल तैयारी
बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को आईपीएल 2025 प्लेऑफ से पहले बड़ी राहत मिलने वाली है। टीम के तेज़ गेंदबाज़ जोश हैज़लवुड के एक बार फिर मैदान पर लौटने की पूरी उम्मीद है। ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, हैज़लवुड जल्द ही ऑस्ट्रेलिया से भारत लौट सकते हैं। वह पिछले कुछ समय से कंधे की चोट से उबरने के लिए रिहैब पर थे।
ब्रिस्बेन में कर रहे थे वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी
हैज़लवुड आईपीएल के निलंबन से पहले RCB के अंतिम मुकाबले में नहीं खेले थे। इसके बाद वह ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे और ब्रिस्बेन में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल के लिए ट्रेनिंग कर रहे थे। ESPNcricinfo के मुताबिक, उन्होंने सभी ट्रेनिंग सेशन सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं और अब उन्हें भारत लौटने की अनुमति मिल सकती है। हालांकि, उनकी वापसी को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।
आईपीएल 2025 में हैज़लवुड का प्रदर्शन रहा दमदार
इस सीज़न में हैज़लवुड का प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 10 मुकाबलों में 18 विकेट झटके हैं और उनका बॉलिंग एवरेज सिर्फ 17.27 रहा है। चोट से वापसी के बाद ये प्रदर्शन उनके आत्मविश्वास को दर्शाता है। पिछली घरेलू सीज़न में वे लगातार चोटों से जूझते रहे और भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज और श्रीलंका दौरे से बाहर रहे थे।
WTC फाइनल में भी मिल सकती है जगह
हैज़लवुड की वापसी ना सिर्फ RCB के लिए बल्कि ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के लिए भी बड़ी खबर है। वह WTC फाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ स्कॉट बोलैंड की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं। 2023 में भारत के खिलाफ हुए फाइनल में चोट के चलते वह नहीं खेल पाए थे।
अन्य खिलाड़ी और ऑस्ट्रेलिया की योजना
ऑस्ट्रेलियाई टीम और स्टाफ के सदस्य 29 मई को UK के लिए रवाना होंगे। वहीं, जो खिलाड़ी अभी आईपीएल में हैं, वे अपने-अपने मैच खत्म होने के बाद टीम से जुड़ेंगे। टेस्ट स्क्वॉड में से केवल जोश हैज़लवुड (RCB) और जोश इंग्लिस (PBKS) ही प्लेऑफ तक पहुंचे हैं। आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा, जिसके बाद WTC फाइनल से पहले करीब एक हफ्ते की तैयारी का समय बचेगा।