Categories: Betul News

Joulkheda News : मुलताई के जौलखेड़ा से निकाली गई कावड़ यात्रा

Joulkheda News : हरियाली अमावस्या के अवसर पर जौलखेड़ा Joulkheda से निकाली गई कावड़ यात्रा

Joulkheda News : हरियाली अमावस्या के अवसर पर जौलखेड़ा Joulkheda से निकाली गई कावड़ यात्रा, गायत्री परिवार द्वारा हरियाली अमावस्या के पावन अवसर पर कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया माँ ताप्ती मुलताई से जल लेने के लिए पैदल पहुंचे जौलखेड़ा Joulkheda से जल लेने के लिए पैदल पहुंचे जहां ताप्ती का पावन जल लेकर जौलखेड़ा Joulkheda पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया इस दौरान गायत्री परिवार के रामदास गाडेकर रामदास देशमुख आदि द्वारा पौधारोपण के लिए कावड़ यात्रा में शामिल भक्तों को बेल और लक्ष्मी तारों के पौधे भेट किए द्वारा पौधा रोपण किया गया इन पौधों की देखरेख के लिए घनश्याम साहू यादव निंबालकर एवं रामदास देशमुख द्वारा संकल्प लिया हरियाली अमावस्या पर निकाली इस कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए

यह भी पढे ………

  1. instant loan app: Need a 50000 Loan Try Top 3 quick Loan App

Betul news, Betul news today, Betul bhaskar, betul khabar, betul khabar today, Betul news aaj ki, multai news in hindi

Social Media

Also Read