India News

Lala Amarnath: दिलचस्प है 91 साल पहले, सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट में सतक जड़ने लाला अमरनाथ की कहानी

Lala Amarnath: The story of Lala Amarnath, who first scored a century in Test cricket 91 years ago, is interesting.

Lala Amarnath

Lala Amarnath: भारतीय कप्तान लाला अमरनाथ की आज जयंती है। हम आपको इनसे जुड़े कुछ किस्से और आंकड़े बताते हैं। 11 सितंबर 1911 को पंजाब के कपूरथला में जन्मे लाला अमरनाथ भारत की शुरुआती क्रिकेटरों में से एक रहे। साल 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए अपने पहले ही टेस्ट मैच में लाला ने शानदार 118 रनों की पारी खेल कर खूब सुर्खियां बटोरी थी। लाला के बल्ले से निकाला यह शतक टेस्ट मैच के इतिहास में भारत की ओर से जड़ा हुआ पहला शतक था।

यह भी पढ़े …… फिर चालू हो रहा है मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्से में बारिश का दौर

रिपोर्ट्स के अनुसार लाला जब बहुत छोटे थे। तब अंग्रेजों को पार्क में क्रिकेट खेलते हुए देखा करते थे। यहीं से उनकी क्रिकेट के प्रति दिलचस्पी बड़ी। अंग्रेजों को क्रिकेट खेलता हुआ देखकर लाल ने भी अपनी मां से बैठ खरीदने की मांग की थी। लेकिन जब पूरे कपूरथला में उन्हें कोई बेट नहीं मिला, तो उनकी मां ने एक पैसे में उनके लिए बड़ाई से एक बेड बनवाया था। आपको बता दें कि लाला अमरनाथ ने भारत के लिए कुल 24 टेस्ट मैच खेले थे, जिनमें उन्होंने कुल 878 रन बनाए थे।

Social Media

Also Read