Multai news : ताप्ती सरोवर लबालब भर चुका है जल्द ही ताप्ती सरोवर ओवरफ्लो होकर बहने लगेगा जिसका की सभी ताप्ती भक्तों और नगर वासियों को बेसब्री से इंतजार रहता है मां ताप्ती सरोवर के ओवरफ्लो होने पर उत्सव के तौर पर मनाया जाता है सभी इस अवसर पर पवित्र ताप्ती सरोवर पर पहुंचकर इस ओवरफ्लो में स्नान कर्म ताप्ती का आशीर्वाद प्राप्त करते हैं हालांकि इस बार उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जल भराव के दौरान लोगों को पानी में भिगोने की घटना से संज्ञान लेकर पुलिस प्रशासन द्वारा सामाजिक तत्वों पर आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी
Betul news, Betul news today, Betul bhaskar, betul khabar, betul khabar today, Betul news aaj ki, multai news in hindi