Madhya Pradesh

Today Weather News: पूरे मध्यप्रदेश में कही रेड तो कही येल्लो अलर्ट ये जिले होंगे प्रभावित

Today Weather News: Red alert in some parts and yellow alert in other parts of Madhya Pradesh, these districts will be affected

Mp weather Update

Today Weather News: अब छत्तीसगढ़ के बाद, इसके अतिरिक्त, मध्य प्रदेश के मौसम का हाल भी जान लेते हैं। मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसके परिणामस्वरूप, तीन से 5 दिन में बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, आठ संभाग में 37 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। आइए, जिलों के नाम भी आपको बता देते हैं: बालाघाट, डिंडौरी, कटनी, मंडला, सागर, टीकमगढ़, महियर, और इससे लगे जिलों में बारिश का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

इसके अतिरिक्त, नरसिंहपुर, जबलपुर, दमो, छतरपुर, छिंदवाड़ा, अनूपपुर, अशोक नगर, बैतुल आदि में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा, राजगढ़, रतलाम, सिहर, शिवपुरी, और शिवपुर विदेशा में भी अलोर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है।

इसलिए, तीन से पाँच दिनों में एक बार फिर से बारिश का दौर हमें मध्य प्रदेश में भी देखने को मिलने वाला है। इसी तरह, अलग-अलग जिलों को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है; कहीं ऑरेंज, तो कहीं यलो अलर्ट जारी किया गया है।

Also Read….. बैतूल के आषाढ़ी निवासी KBC में 50 लाख रूपये जितने वाले Banti Vadiva के सम्मान में सोमवार को जुलूस निकाला गया।

मौसम वैज्ञानिक सीनियर साइंटिस्ट वेद प्रकाश जी ने कहा

सारे सिस्टम्स दो से तीन सिस्टम्स हैं जो कि मध्य प्रदेश में सक्रिय होते दिखेंगे। सबसे पहले, देखिए, अभी जो डीप डिप्रेशन की पोजीशन है, वो बंगाल के खाड़ी के पश्चिमोत्तर हिस्से, खासकर उड़ीसा तट के आसपास, वहां सक्रिय है। इसके अलावा, यह अगले 24 से 48 घंटों के दौरान नॉर्थ वेस्ट वड, यानी पश्चिमोत्तर उत्तर दिशा की तरफ ट्रेवल करेगा। कुल मिलाकर, उड़ीसा को क्रॉस करते हुए, फिर झारखंड का दक्षिणी हिस्सा, छत्तीसगढ़ और फिर मध्य प्रदेश का जो पूर्वी उत्तरी हिस्सा है, वहां यह अगले तीन से चार दिन तक सक्रिय रहेगा।

इसी के चलते हुए, लगभग यह कह सकते हैं कि अगले 72 से 96 घंटों तक मध्य प्रदेश के छह मुख्य संभाग—भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, चंबल, सागर, सहडोल, रीमा और जबलपुर—ये छह से आठ संभागों में कह सकते हैं। इसके परिणामस्वरूप, यहां पे ऑरेंज और रेड कहीं-कहीं पे कल परसों, दो दिन और आज भी येलो और ऑरेंज अलेर्ट दिया गया है।

आज भी, जब जबलपुर संभाग और सागर संभाग में ही कहीं-कहीं पे ऑरेंज अलर्ट है, तो जैसे मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, कटनी और सागर में, लगभग लगभग प्रदेश के सभी हिस्सों में मध्यम से भारी वर्षा का दौर चलेगा अगले 24 घंटों में। जबकि अगर हम कल की बात करें, अर्थात 10 सितंबर को, तो वहां पे मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, कटनी, पन्ना, सतना में रेड अलर्ट है। इसके अलावा, इनसे लगे हुए लगभग लगभग प्रदेश के 60 से 70 प्रतिशत हिस्से में ऑरेंज अलर्ट है, जिसमें ग्वालियर, भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर शामिल हैं। वहीं पे, कुछ हिस्से, जैसे अलीराजपुर, झाबुआ, बड़वानी में, वहां पे भी कल अति भारी वर्षा देखी जा सकती है। इसके साथ ही, जहां पे रेड अलर्ट है, वहां पे एक्सट्रीमली हैवी रेन, अर्थात 21 सेंटीमीटर या उससे ज्यादा बारिश दर्ज हो सकती है।

72 से 96 घंटे के लिए छ से आठ संभाग में भारी बारिश को लेकर अलर्ट Tजारी

सिस्टम जैसे-जैसे ये पश्चिम दिशा की तरफ बढ़ेगा, तब 11 सितंबर को जो वर्षा का मेन कंसंट्रेशन है, वह पश्चिम मध्य प्रदेश में, जिसमें भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, चंबल संभागों में होगा। वहीं, पूर्वी मध्य प्रदेश में सागर और जबलपुर संभागों में रहेगा। इसके अलावा, 12 सितंबर को सिस्टम का असर काफी कम हो जाएगा; हालांकि फिर भी प्रदेश में भारी वर्षा का दौर 12 और 13 सितंबर को जारी रहेगा। इसके चलते, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करी है, जिसमें 72 से 96 घंटे के लिए छ से आठ संभाग में भारी बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी किया है।

Social Media

Also Read