Categories: News In Hindi

Vinesh Phogat : एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखकर हैरान रह गई विनेश फोगाट।

Vinesh Phogat

Vinesh Phogat : नफर ट्रोल गैंग वाले भले आज भी विनेश फोगाट को ट्रोल कर रहे हैं लेकिन देश की जनता ने विनेश फोगाट को ऐसा प्यार दिया कि एयरपोर्ट पर विनेश फोगाट के आंसू बह निकले। और उसके बाद चेहरे पर मुस्कान आ गई पेरिस ओलंपिक में जो दर्द मिला था जो जखम मिला था, देश की जनता ने उसको प्यार से भरने का काम किया है। आज विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से जब भारत आई तो एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखकर हैरान रह गई। यह तस्वीर आप देखिए आंसुओं के बाद विनेश फोगाट के चेहरे पर मुस्कान आ गई मीडिया के कैमरे यहां पर भारी संख्या में पहुंचे और इतनी पब्लिक पहुंची कि जो लोग मेडल लेकर आए थे जो ऑफिशियल मेडल लेकर आए थे उसे ज्यादा स्वागत विनेश फोगाट का एयरपोर्ट पर देश की जनता ने किया है।

और यह स्वागत दिखाता है कि देश की जनता ने विनेश फोगाट को पेरिस ओलंपिक में भारत का सबसे बड़ा चैंपियन खिलाड़ी माना है। वह चैंपियन जिन्होंने वर्ल्ड चैंपियन को हराने का काम किया जो खिलाड़ी 82 बाउट से नहीं हारी थी यह मान लिया गया था कि इस खिलाड़ी को शायद कोई हरा नहीं सकता उस खिलाड़ी को विनेश फोगाट ने हराया, फाइनल में पहुंची बस 100 ग्राम वजन ने विनेश फोगाट के साथ-साथ देश का दिल तोड़ दिया।

लेकिन देश की जनता ने कितना प्यार दिया 100 ग्राम पर गाने तक बन गए, कविताएं तक बन गई । देश के बड़े-बड़े कलाकार बड़े-बड़े गायक विनेश फोगाट के सम्मान में कुछ ना कुछ कहते नजर आए और यह दिखाता है कि विनेश फोगाट भले आपको कागजों में गोल्ड मेडल नहीं मिल पाया लेकिन देश ने आपको चैंपियन बेटी माना है चैंपियन खिलाड़ी माना है और चैंपियन का कैसा स्वागत होना चाहिए? आज देश की जनता ने दिखाया है विनेश फोगाट एयरपोर्ट पहुंची तो किन तस्वीरों के साथ स्वागत किया गया तस्वीरें आप देखिए यहां पर मालाएं पहनाकर स्वागत किया गया है दीपेंद्र हुड्डा यहां दिखाई दे रहे हैं साक्षी मलिक अपने आंसू पोछती दिखाई दे रही हैं। यहां पर बजरंग पुनिया बैठे हैं खब नेता बहुत सारे आए हैं जिन विनेश फोगाट ने ओलंपिक मेडल गवाने के बाद बेहद भावुक पोस्ट किया था और कहा था कि मैं हार गई हूं विनेश फोगाट आज एक बार फिर मुस्कुराती दिखाई दी देश की जनता का धन्यवाद किया कि मैं भाग्यशाली हूं पहले विनेश फोगाट ने खुद को अनलकी बताया था कि किस्मत ने साथ नहीं दिया किस्मत की वजह से ओलंपिक मेडल नहीं मिल पाया आज विनेश फोगाट के मुंह से जब यह सुना कि मैं भाग्यशाली हूं जो इतना प्यार मिल रहा है तो बहुत सारे लोग के दिलों को सुकून मिला होगा विनेश फोगाट का अफसोस कुछ कम हुआ होगा।

हालांकि अफसोस तो सारी उम्र रहेगा क्योंकि फाइनल में अगर खेलने का मौका मिला होता अगर गोल्ड मेडल आधिकारिक रूप से मिला होता तो उसकी बात कुछ और थी लेकिन फिर भी देश की जनता ने विनेश फोगाट का दर्द कम करने का काम किया है और यह दिखाता है कि देश की जनता को चैंपियन खिलाड़ियों का कैसा सम्मान करना चाहिए।

Social Media

Also Read