अब्दुल भाई तारक मेहता का उल्टा चस्मा से गायब।
दोस्तों होने वाली है तारक मेहता शो में अब्दुल की ग्रैंड एंट्री। जी हां सुनकर अजीब लग रहा होगा लेकिन अब शायद यही होने वाला है।
तारक मेहता शो के इस लंबे दौर में एक के बाद एक कलाकार इस शो को अलविदा कहते जा रहे हैं, अब तक ना जाने कितने कलाकारों ने इस शो को अलविदा कह दिया है।
वहीं अब इसी लिस्ट में शामिल हो सकते हैं अब्दुल भाई का किरदार निभाने वाले एक्टर शरद सांखला।
अभी हाल में ही अब्दुल भाई की बर्थडे वाली स्टोरी आई थी और आपको यह जानकर काफी हैरानी होगी कि एक बार जिस किदार के ऊपर स्टोरी चल जाती है फिर दो-तीन महीने के बाद ही उस किरदार के ऊपर कोई नई स्टोरी आती है।
दोस्तों चंद्रयान 2 क्रेश लैंड होने के बाद चंद्रयान 3 में काफी सारी मोडिफिकेशन की गई है। जैसे की चंद्रयान 3 में मौजूद विक्रम लैंडर को इस ज्यादा फ्यूल दिया गया है। इसके पैरों को पिछली बार से ज्यादा मजबूत किया गया है।
इन सभी चीजों से हम यह साफ-साफ अंदाजा लगा सकते हैं कि कहीं ना कहीं गोली की तरह भी अब्दुल के किरदार को शो के मेकर्स रिप्लेस करने की तैयारियों में लगे हुए हैं।
Thankyou For Watching