Sankashti Chaturthi 2024 : हेरम्ब संकष्टी गणेश चतुर्थी व्रत तिथि और शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन (Raksha bandhan) के बाद बहुला चौथ का व्रत किया जाता है. इसका महत्व कई गुना है.
Bahula Chauth 2024: भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को बहुला चौथ के नाम से जाना जाता है.
संतान की सुरक्षा के लिए ये पर्व मनाया जाता है, स्त्रियां इस दिन गायों की पूजा करती हैं.
साथ ही मिट्टी से बने शिव-पार्वती, कार्तिकेय (Kartikeya) और गणेश (Ganesh) जी की प्रतिमा बनाकर उनकी उपासना की जाती है.
श्रीकृष्ण (Krishna) ने इस दिन का महत्व स्वंय बताया है. मान्यता है इसके प्रताप से संतान को जीवन में हर सुख प्राप्त होता है.
बहुला चौथ 2024 डेट (Bahula Chauth 2024 Date) बहुला चौथ 22 अगस्त 2024 को मनाई जाएगी. इस दिन को बोल चौथ भी कहते हैं.
Bahula Chauth 2024 Muhurat पंचांग के अनुसार भाद्रपद माह की चतुर्थी तिथि की शुरुआत 22 अगस्त 2024, दोपहर 01.46 से होगी और अगले दिन 23 अगस्त 2024 को सुबह 10.38 पर इसका समापन होगा.
बहुला चौथ की पूजा - शाम 06.40 - शाम 07.05 (बहुला चौथ की पूजा शाम के समय की जाती है) चंद्रोदय समय - रात 08.51